saturn transit aquarius 2023 shani gochar 2023

Saturn’s transit in aquarius has taken place on the 17th of January 2023. This a predictive article by me for the effect of Shani gochar 2023 or the impact of Saturn transit in Aquarius 2023 on all the 12 signs.

The transit of Saturn from 2023 to 2025 is as below:

१५ मार्च को शनि सतभिषा नक्षत्र में जायेंगे

१५ अक्तूबर को शनि धनिष्ठा में

२४ नवम्बर को शनि सतभिषा में

६ अप्रैल 2024 को शनि पूर्व भाद्रपद में

०३ अक्तूबर सतभिषा में

२७ दिसम्बर को पूर्व भाद्रपद में

29TH March 2025 को शनि मीन राशी में

Read accurate prediction by Acharya Raman on Gujrat Elections 2022.

Dates of Saturn Retrogression in 2023 and 2024:

17TH June to 4th November 2023

30th June to 15th November 2024

Talk to Acharya Raman on call or via Video. Buy the Service here.

Who will be affected by this transit the most:

A person whose Saturn’s dasha is going on or Whose dasha lord is in the constellation of Lord Saturn or in the sub-constellation of Saturn or
Saturn is the lord of the Ascendant or
whose dasha lord is in conjunction with Saturn or aspected by Saturn
These people will be most affected by this transit. There is not going to be much effect on other people, so there is no need for other people to be afraid of this and get Shani Shanti Puja, etc. 

Let us not start with the effect of this shani gochar 2023 or the Saturn transit in Aquarius 2023:

Saturn transit Aquarius 2023 for Aries people:

17 मार्च तक शनि ने आपके लग्नेश के नक्षत्र में ही स्थित रहना है | मेष लग्न के जातक जीवन में इसलिए भी देर से उन्नति कर पाते हैं क्योंकि शनि ही आपका दशम और लाभ का स्वामी होता है | लेकिन यह समय अच्छा चल रहा है और जल्दी ही शनि राहू के नक्षत्र में जायेंगे जो कि आपकी लग्न में गोचर कर रहे हैं | यह अच्छा नहीं है |

१७ २०२३ मार्च के बाद आप देखेंगे की आपकी विचारशीलता बहुत अधिक बढ़ चुकी है तथा आप बहुत बड़ी बड़ी बातें करने की सोचने लगे हैं | आपके मित्रों के साथ भी आपका व्यव्हार कुछ नेगेटिव हो सकता है तथा अहंकार का समावेश कुछ अधिक मात्र में आपकी बातों से छलकने जा रहा है जो कि अनजाने में होगा | वैसे भी आपमें अहंकार की मात्र ईश्र्वर ने कुछ अधिक देके राखी होती है किन्तु अभी वह बढ़ने जा रही है | आपके पैरों में पिंडलियों में दर्द की समस्या आने वाली है मोच भी लग सकती है |

Buy the most exhaustive hand written Life report for 20 years by Acharya Raman here.

आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए की शनि की आपकी लग्न पर द्रष्टि भी है अतः आपको मूल रूप से अपने विचारों को बाँध कर रखना है बहुत हवा हवाई आप होने का प्रयास करेंगे तो औंधे मुह गिरेंगे | आपको कभी भी सरदर्द की शिकायत भी होगी और बिना किसी कारण के अजीब से स्वप्न भी आना शुरू होंगे |

एक बात जो आपको बहुत ध्यान रखनी है वो यह कि शनि आपके अष्टम भाव पर भी द्रष्टि रखे हुए है अतः किसी गुप्त शत्रु से भी आपको सावधान रहना होगा | दूसरों के मामलों में अधिक दखल न दें नहीं तो आपको परेशानी हो सकती है | आपको चहिये कि आप ३० नवम्बर के बाद सतर्क रहे क्योंकि राहू आपके द्वादश भाव में गोचर कर जायेंगे और यह अच्छा भाव नहीं होता | अगर आपकी निजी कुंडली में राहू ३-६-१०-११ भावों में है तब तो आपको अधिक चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है किन्तु अगर राहू इनके अतिरिक्त किसी भी भाव में है तो आपके लिए समस्या है और यदि आपकी निजी कुंडली में राहू ८-१२ भावों में से किसी भाव में स्थित हुआ तो बहुत ही गड़बड़ स्थिति होने वाली है |

आपको जेल योग भी हो सकता है अगर कुंडली में द्वादश भाव का उप नक्षत्र स्वामी राहू ही है अथवा राहू के नक्षत्र में है अतः ऐसा कोई भी कार्य न करें जिस से आपको परेशानी हो | ३० नवम्बर के बाद खर्च बढ़ने लगेंगे , आप किसी ऐसी बीमारी से ग्रस्त हो सकते हैं जो तुरंत डॉक्टर के भी समझ में नहीं आएगी तथा आप बेकार में ही अस्पताल के मेहमान बना लिए जायेंगे | आपको अपने खाने पीने का बहुत ध्यान रखना चाहिए | अगर राहू क्रमशः आपके २,४,५,७,८,९,१२ भावों में है तो आपको धन हानि , ह्रदय की समस्या , माता को कष्ट , प्रेम में धोखा , पति पत्नी में वैमनष्य , गहरी चोट , पिता अथवा गुरु से विवाद , दूरस्थ स्थानों की यात्रा में हानि चोरी आदि का सामना करना हो सकता है अतः अपने विवेक का साथ मत त्यागिये और हनुमान जी की शरण अथवा दुर्गा माँ की शरण अथवा दोनों को ही थामे रहिये |

शनि जब गुरु के नक्षत्र में जाएगा उस समय गुरु मेष में होंगे लेकिन १ मई से वृषभ में आ जायेंगे | अतः यह आपके लिए बहुत ही अच्छा समय रहने वाला किन्तु अगर गुरु ८-१२ भावों में हुआ तो आपको धन हानि स्वास्थय हानि और मान हानि भी दे सकता है | आपको इस समय में , यदि गुरु आपके अच्छे भावों में स्थित है तो , भरपूर प्रयास करने होंगे जिस से कि आप सफलता के नए आयाम हासिल करते जाएँ | इस समय में मई के बाद धन की स्थिति बहुत अच्छी होती जायेगी और आपका वजन भी बढ़ सकता है | आपको खाने पीने पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता होगी | आपके घर में मंगल उत्सव हो सकता है तथा कोई नया सदस्य घर में आ सकता है | आपको अपने नाते रिश्तेदारों के साथ समय बिताने को मिलेगा तथा पारिवारिक स्थितियां और अच्छी होती जायेंगी |

Saturn transit in Aquarius 2023 for Taurus people:

१७ मार्च को शनि राहू के नक्षत्र में चले जायेंगे | राहू अगर आपकी निजी कुंडली में ३-६-१०-११ भावों में स्थित है तो भी आपके लिए यह गोचर बहुत शुभता नहीं लेके आ रहा है क्योंकि ३० नवम्बर तक राहू आपके द्वादश भाव में ही विराजमान रहने वाले हैं | आपको कार्यों में अपयश झेलना पड़ सकता है और आपकी छवि पर किसी प्रकार का कोई लांछन भी लग सकता है | आपको चहिये की १७ मार्च के बाद बहुत संभलकर अपने कार्यों को करें तथा आँखें मूँद कर किसी भा भरोसा न करें |

Read The effect of Ketu in your 12 houses of the horoscope.

अगर राहू क्रमशः आपके २,४,५,७,८,९,१२ भावों में है तो आप किसी ऐसी बीमारी से ग्रस्त हो सकते हैं जो तुरंत डॉक्टर के भी समझ में नहीं आएगी तथा आप बेकार में ही अस्पताल के मेहमान बना लिए जायेंगे | आपको अपने खाने पीने का बहुत ध्यान रखना चाहिए | अगर राहू क्रमशः आपके २,४,५,७,८,९,१२ भावों में है तो आपको धन हानि , ह्रदय की समस्या , माता को कष्ट , प्रेम में धोखा , पति पत्नी में वैमनष्य , गहरी चोट , पिता अथवा गुरु से विवाद , दूरस्थ स्थानों की यात्रा में हानि चोरी आदि का सामना करना हो सकता है अतः अपने विवेक का साथ मत त्यागिये और हनुमान जी की शरण अथवा दुर्गा माँ की शरण अथवा दोनों को ही थामे रहिये |

लेकिन ३० नवम्बर के बाद आपकी स्थिति एकदम से बढ़िया होने लगेगी भले ही राहू किसी भी भाव में आपकी कुंडली में हो किन्तु अगर ३-६-१०-११ भावों में हुआ तो आपको बहुत आनंद आने वाला है क्योंकि यह आपके अब आपके लाभ भाव से गोचर करेगा | आपको चहिये की इस समय का आप भरपूर उपयोग करें विशेष रूप से कोई व्यापारी वर्ग हो तो इसका बहुत आनंद ले | बहुत मेहनत कीजिये जिस से आपको फल भी बहुत अच्छा मिले | लेकिन इस समय में आपका अपने इष्ट मित्रों से कोई विवाद हो सकता है अथवा घर के बड़े लोगों से कोई कहा सुनी हो सकती है |

Ask 1 question by Acharya Raman.

फिर आगे चल कर शनि गुरु के नक्षत्र में आयेंगे जो ६ अप्रैल को होगा | १ मई २०२४ को गुरु वृषभ में चले जायेंगे | लेकिन तब तक मेष में ही रहने वाले हैं और यह आपके लिए बहुत ही शुभ होगा क्योंकि द्वादश की पीढ़ा आपके लिए बहुत कम समय तक होने जा रही है | गुरु का अधिपत्य आपके अष्टम और लाभ भाव पर होता है अतः यहाँ शनि लाभ हानि दोनों देने की स्थिति में होगा किन्तु अगर आपकी निजी कुंडली में गुरु १,२,६,१०,११, भावों में हुआ तो आपको कोई विशेष परेशानी नहीं होने जा रही है | इसके अतिरिक्त भी अगर गुरु ८-१२ के अतिरिक किसी भाव में हुए तो भी आपके लिए कोई हानि नहीं करने वाले हैं |

किन्तु अगर गुरु ८-१२ भावों में स्थित हुआ तो आपमें से किसी न किसी की विदेश यात्रा का योग बन सकता है , आपके धन की हानि हो सकती है , माता को कष्ट , संपत्ति का विवाद हो सकता है और खाने पीने के कारण तबियत खराब रह सकती है किसी प्रकार का कोई इन्फेक्शन आपके पेट में हो सकता है फैटी लीवर की समस्या आ सकती है | अतः सेहत का ध्यान रखना नितांत आवश्यक होगा|

Saturn transit in Aquarius 2023 for Gemini people:

15 मार्च तक शनि मंगल के नक्षत्र में होगा जो कि अब बहुत दूर नहीं है , अतः हम राहू से ही शुरू करते हैं | राहू के नक्षत्र में आने के बाद शनि जो आपके नवम भाव में गोचर कर रहा है यकायक आपको शुभ फल देने वाला हो जायेगा | कारण यह है की राही अभी आपके ग्यारंवें घर अर्थात लाभ भाव में गोचर कर रहा है | और सबसे मजे की बात यह है की जब राहू बदलेगा तो आपके दशम भाव में आएगा अतः तब भी शनि का राहू के नक्षत्र में गोचर बहुत शुभ फल देने वाला ही होगा |

१५ मार्च से ३० नवम्बर तक आप देखेंगे की आपका आपके मित्रों से कुछ विवाद हो गया है अथवा घर में कोई बड़ा भाई अथवा बहिन हैं तो उनसे अथवा पिता या अपने गुरु से कहा सुनी हो गयी है लेकिन चिंता मत करिए यह सब आगे ठीक हो जाएगा | जो लोग नौकरी में हैं अथवा अपना व्यापार कर रहे हैं उनके लिए व्यापार का प्रसार दूर तक होगा और नौकरी वालों के विदेश जाने के उत्तम योग बनेंगे | अगर आपकी कोई ऐसी इच्छा है तो आपको इसके लिए १५ मार्च के बाद से ही प्रयास शुरू कर देने चहिये |

Get your personalized Saturn transit report by Acharya Raman here.

नयी नौकरी आप ढूंढ रहे हैं तो वो भी आपको मिलेगी, कोई पुराना विरासत अथवा ppf , insurance policy का मसला कोई चल रहा हुआ तो वो आपके पक्ष में जाने वाला है | आपको पैत्रक संपत्ति मिल सकती है जिनके भी ऊपर ये apply होगा पूरी तरह से होगा | आपकी मित्रता दूर देशों के लोगों से भी हो सकती है और विजातीय लोगों से भी होना संभव है | आपको प्रमोशन भी मिल सकता है | salary में इन्क्रीमेंट भी हो सकता है | पश्चिम अथवा उत्तर दिशा में आपके सम्बन्ध बढ़ सकते हैं |

३० नवम्बर के बाद शनि आपके दशम भाव का फल देने लगेगा | आपकी नौकरी में स्थान परिवर्तन हो सकता है , नौकरी में कुछ बेहतर करने के मौके मिल सकते हैं | आपकी ऊर्जा एकदम से बढ़ जायेगी और आप निर्णय लेने में अधिक जोश दिखा सकते हैं | आपका आपके साथ काम करने वाले उच्च पदस्थ लोगों से विवाद हो सकता है | आपकी कार्यप्रणाली में लोग परिवर्तन देखेंगे | आप कोई ऐसा काम करने जा रहे हैं जिस से कि आपको बहुत प्रसिद्धि मिलने जा रही है |

इसके बाद शनि गुरु के नक्षत्र में आ जायेगा जो कि 2024 में होगा और इसके गुरु के नक्षत्र में आने के कुछ ही दिनों में गुरु अपनी राशी बदलकर वृषभ में आ जायेंगे और आपका बुरा समय शुरू होगा |इस गोचर की तारीख मैं पहले ही आपको बता चूका हूँ | यह तो सभी जानते ही हैं कि द्वादश भाव बुरा भाव होता है , गुरु आपकी कुंडली में चतुर्थ और सप्तम भाव का अधिपति है और शनि अष्टम और नवम किन्तु गुरु को एक नेचुरल शुभ गृह माना गया है अतः बहुत परेशानी तो नहीं होगी लेकिन संभव है की आपका आपके जीवन साथी से कुछ दिनों के लिए वियोग हो जाए जो कि कार्य के कारण भी हो सकता है अथवा किसी पारिवारिक समारोह के कारण भी | धन की हानि होने की पूर्ण सम्भावना रहने वाली है तथा अपने स्वास्थय का भी आपको बहुत ख्याल रखना है | आपको चहिये की आप अपने खाने पीने पर पूर्ण नियंत्रण रखें तथा किसी भी प्रकार के गरिष्ठ भोजन से बचें | एक संभावना यह भी है की आप किसी अचल संपत्ति में निवेश निवेश भी कर सकते हैं | 

Saturn transit Aquarius 2023 for Cancer people:

१५ मार्च को शनि राहू के नक्षत्र में आ जायेंगे | यहाँ आपको यह ध्यान रखना है कि शनि आपके अष्टम भाव में गोचर कर रहे हैं जो कि सबसे खराब स्थान होता है भले ही उसका स्वामी शनि ही क्यों न हो | राहू ३० नवम्बर तक आपके दशम भाव में हैं और फिर नवम भाव में आ जायेंगे | आपको ३० नवम्बर कार्यों में अडचनें देखने को मिल सकती हैं | आपको लोगों से अनेक प्रकार के विघ्न देखने को मिल सकते हैं | आपकी कार्य पद्धति पर प्रश्न चिह्न लग सकता है | आपकी पीठ पीछे लोग आपकी बुराई कर सकते हैं | आप प्रयास बहुत करेंगे किन्तु जो वांछित लाभ अथवा जिस स्थिति को आप पाना छह रहे हैं उस से पीछे ही रहने वाले हैं भले ही आप नौकरी करते हों अथवा व्यापार | अगर आपकी निजी कुंडली में राहू ३-६-१०-११ भावों में हुआ तब तो ठीक है स्थिति उतनी खराब नहीं होगी लेकिन अगर इनके अलावा कहीं भी स्थित हुआ और विशेष रूप से ८-१२ भावों में स्थित हुआ तो आपके लिए बहुत परेशानी खड़ी होने जा रही है | सावधान रहना ही आपका एक मात्र अस्त्र होने जा रहा है | अन्यथा आप दूसरों के जाल में फंस सकते हैं | नौकरी जाने की स्थिति भी बन सकती है अतः ऐसा कुछ नहीं करना है जिस से ऐसी स्थितियां उत्पन्न हों | आपको चाहिए कि दूसरों के काम में टांग नहीं डालें | आप अपने लक्ष्य की प्राप्ति करेंगे किन्तु धीरे धीरे जैसा की शनि का स्वभाव होता है | माँ भगवती की शरण लें श्री हनुमान जी की शरण लें तो आपकी समस्या काफी हद तक कम हो भी सकती है |

Read the effects of Rahu in the 12 houses of horoscope.

३० नवम्बर के बाद शनि आपको नवम भाव का फल देने लगेगा क्योंकि राहू आपके नवम भाव में आ जाएगा | नौकरी पेशा लोगों के लिए यह निश्चित रूप से अच्छा समय नहीं है और नौकरी जाने की पूरी स्थिति रहेगी अगर आपकी  कुंडली पूर्व में  बताये गए नियमों पर खरी उतरती है तो अन्यथा नहीं | हमेशा ध्यान रखिये गोचर फल कभी भी कुंडली की निजी शक्ति से परे नहीं जा सकता है | आपका घूमना फिरना शुरू होगा और अधिकतर व्यर्थ में ही आपको यहाँ वहाँ जाना पड़ेगा जिस से आपका धन का अपव्यय होगा | आप अपने किसी गुरु पिता अथवा धार्मिक व्यक्ति से विवाद में भी आ सकते हैं | कोई बड़ा वैचारिक मतभेद इस समय आपके लिए खड़ा हो सकता है | आपको रीढ़ की हड्डी में शिकायत हो सकती है | पैरों में मोच आ सकती है | इस समय में आपके मन में किसी विजातीय व्यक्ति के प्रति मन में प्रेम भी उमड़ सकता है जो कि आपको आगे चल कर धोखा ही देगा | अतः स्वयं ही निर्णय लें | पिता के स्वास्थ्य में भी आप कुछ उंच नीच देख सकते हैं |

फिर २०२४ में शनि गुरु के नक्षत्र में आएगा और शनि  के गुरु के नक्षत्र में आने के कुछ ही दिन बाद गुरु वृषभ में गोचर कर जायेंगे | अगर आपकी कुंडली में गुरु २-३-६-१०-११ भावों में हुआ यह मान कर चलिए की ये वाला समय आपके जीवन के लिए बहुत ही अच्छा समय होने जा रहा है | आपको निश्चित रूप से हर जगह विजय प्राप्त होगी शत्रु परस्त होंगे किन्तु स्वास्थ्य का आपको फिर भी ध्यान रखना ही होगा | अगर गुरु ८-१२ में भी हुआ तो भी आपको कोई विशेष हानि नहीं करने जा रहा है क्योंकि मूल रूप इसकी एक राशी भाग्य भाव पर आती है अतः भाग्येश से अपेक्षा करना की वो हानि करेगा उचित नहीं है किन्तु छठे भाव का अधिपति होने के कारण आपको पेट की अनेक छोटी मोटी समस्या दे सकता है |

धन निश्चित रूप से आएगा अगर गुरु इन भावों में और विशेष रूप से अगर २-६-११ में हुआ तो आपकी सामाजिक स्थिति के अनुरूप आपको दोगुना धन तो अवश्य ही देकर जाएगा | लेकिन इस सब में आपको यह नहीं भूलना है कि शनि अष्टम में है और उसका एक नेगेटिव प्रेशर साथ साथ चलते रहने वाला है जो आपको समय समय पर परेशान करते रहने वाला है | अतः आप पूर्ण विवेक से कार्य करते रहें सब ठीक होगा और कुछ छोटा मोटा नफा नुक्सान होता भी है तो उसकी चिंता में घुलते न जाएँ |

अगर आप ज्योतिषी तांत्रिक मान्त्रिक आदि में से कोई हैं तो इस समय का भरपूर लाभ लीजिये अपनी साधन जितना बढ़ा सकते हैं बढ़ा दीजिये आपके लिए अत्यंत शुभ समय चल रहा होगा |

Saturn transit Aquarius 2023 for Leo people:

१५ मार्च को शनि राहू के नक्षत्र में आ जायेंगे | आपको यह भी ध्यान रखना है की गोचर में शनि की राहू पर द्रष्टि भी चल रही है | राहू आपके नवम भाव से गोचर कर रहा है और ३० नवम्बर को आपके अष्टम भाव में आ जाएगा | शनि आपके सप्तम भाव में है और छठे और सातवें भाव का स्वामी है |

आपकी नौकरी जाने का पूरा-पूरा योग गोचर में बना हुआ है | अगर आप अपनी नौकरी में किसी प्रकार की कोई कोताही करते हैं तो निश्चित रूप से आपको अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है | आपके विदेश जाने के बहुत प्रबल योग हैं किन्तु वहाँ पार आपके साथ कोई दुर्घटना होने की पूरी सम्भावना बनी हुई है | अतः अगर आप जाते भी हैं तो आपको स्वयं को हर तरह से सुरक्षित रखना चाहिए | आपके विवाहित जीवन में स्थितियां बिगड़ना शुरू होंगी और आपको कोई आपको घर के बाहर का व्यक्ति पसंद भी आने लगे इसकी भी प्रबल सम्भावना बनी हुई है किन्तु यह आपको बदनामी और परेशानी में डालने वाला सिद्ध होने वाला है अतः अपने विवेक से निर्णय लें |

Get the most exhaustive Handwritten 10 years life report by Acharya Raman here.

अगर राहू आपकी निजी कुंडली में ३-६-१०-११ भावों में है तो फिर भी स्थिति कुछ बेहतर रहेगी अन्यथा आपके साथ समय नहीं है ऐसा आपको मान कर चलना होगा | अगर राहू आपके १,२,४,५,७,९,१२ भावों में है तो आपको मानसिक तनाव , धन हानि , घर में कलह , संतान की तरफ से दुःख प्राप्ति , विवाहित जीवन में तनाव , दूरस्थ स्थानों में कष्ट , गुरु जनों से विवाद , धर्म की प्रति अनास्था अनासक्ति होने की स्थिति , अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति बन सकती है |

३० नवम्बर के बाद, और इस दिन को कहीं लिख कर रख लेना है आपको , इस दिन के बाद आपको अचानक ही बहुत सारी रुकावटों का सामना करना होगा | आपके स्वास्थ्य में अचानक ही बहुत गिरावट देखने को मिल सकती है और घर परिवार में सबसे बड़े दुःख की सूचना भी आपको मिल सकती है | विवाहित जीवन की स्थिति तलाक तक जा सकती है अथवा कुछ दिनों के लिए जीवन साथी से दूरी भी बनी रह सकती है | यह बहुत ही संभलकर चलने वाला समय होने जा रहा है बार-बार आपको चेतावनी दे रहा हूँ |

किसी नामी गिरामी व्यक्ति अथवा राजनेता की मृत्यु अथवा नृशंस हत्या की प्रबल संभावना भी बनी हुई है अथवा वो मृत्यु के निकट जाकर वापस आ सकते हैं | आपके ऊपर कोई प्रबल काला जादू आदि क्रिया की भी सम्भावना है अतः घर से बाहर का खाना पीना बंद कर दें | बवासीर की समस्या भी इस समय पनप सकती है , कोई ऐसी बीमारी की गिरफ्त में आप आ सकते हैं जिसका इलाज तो दूर डॉक्टरों को एकदम वो समझ में भी नहीं आने वाली है की हुआ क्या है |

Read the importance of all the nakshatras in Hindu astrology here.

तांत्रिक औघड़ मान्त्रिक रिसर्च के छात्रों के लिए यह समय बहुत अनुकूल तो रहेगा किन्तु बाकी सब समस्या भी साथ साथ चलती रहेंगी |

६ अप्रैल २०२४ को शनि गुरु के नक्षत्र में होंगे और आपका बुरा समय समाप्त होगा साथ ही कुछ दिनों में जब गुरु वृषभ में आ जायेंगे तो आपके लिए सारे रास्ते खुलते दिखने लगेंगे | आपको यह तथ्य ध्यान रखना है कि अगर गुरु आपकी कुंडली में २,३,६,१०,११ भावों में हुआ तो आपके लिए बहुत ही शुभ फल देने वाला होने जा रहा है और अगर ८-१२ भावों में हुआ तो भी कोई बहुत बुरा नहीं करने जा रहा है |

आपका नाम यश सब आपको मिलने जा रहा है | आपको बेहतर नौकरी , व्यापार के अवसर , नए और विश्वसनीय साथी मिलने जा रहे हैं जो आपका काफी साथ देने वाले सिद्ध होंगे | आपको प्रमोशन सैलरी में हाइक आदि सब प्राप्त होगा | आप बहुत ही काबिल व्यक्ति बनने जा रहे हैं | लेकिन शनि जब वक्री होकर राहू के नक्षत्र में आएगा तो आपको पुनः हानि दे सकता है | इसका आपको बहुत ध्यान रखना है | किसी भी बुरी स्थिति के लिए कुंडली की निजी स्थिति अधिक महत्त्वपूर्ण होती है गोचर आपकी कुंडली की अच्छाई को नहीं बदल सकता न ही आपका भाग्य बदल सकता है |

Saturn transit Aquarius 2023 for Virgo people:

धनिष्ठा नक्षत्र को शनि १५ मार्च को क्रॉस कर लेगा इसलिए सीधे राहू से ही शुरू करते हैं जिसका नक्षत्र है सतभिषा | अगर आपकी कुंडली बताये हुए नियमों का पालन कर रही है अर्थात ये नियम उस पर लागू होते हैं तो आपको बहुत लम्बे समय तक संभलकर चलना होगा क्योंकि शनि राहू  के नक्षत्र में 6 April 2024 तक रहने वाला है , बीच में वक्री होकर मंगल के नक्षत्र में जाएगा किन्तु मंगल भी आपका पराक्रम भाव का स्वामी होने के साथ साथ अष्टमेश भी है | शनि आपकी कुंडली में पंचम और षष्ट भावों का स्वामी है और अभी वह आपके छठे भाव से गोचर कर रहा है | राहू आपके अष्टम भाव में स्थित है और साथ ही राहू आपके अष्टमेश की राशी में भी है अतः राहू के पास बहुत कुछ है आपका बुरा करने के लिए |

आपकी नौकरी जाने का पूरा-पूरा योग गोचर में बना हुआ है | अगर आप अपनी नौकरी में किसी प्रकार की कोई कोताही करते हैं तो निश्चित रूप से आपको अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है |  आपके विवाहित जीवन में स्थितियां बिगड़ना शुरू होंगी और आपको कोई आपको घर के बाहर का व्यक्ति पसंद भी आने लगे इसकी भी प्रबल सम्भावना बनी हुई है किन्तु यह आपको बदनामी और परेशानी में डालने वाला सिद्ध होने वाला है अतः अपने विवेक से निर्णय लें | प्रेम संबंधों की समाप्ति का समय आपका चल रहा है ऐसा आपको जान लेना चाहिए अतः अगर आप चाहते हैं कि आपका सम्बन्ध चलता रहे तो अपनी तरफ से जितना प्रयास कर सकते हैं कीजिये | आपके लिए यह अच्छा होगा कि अपने साथी की बातों को समझें और पूरी इज्ज़त और समय देने का प्रयास करें | आपके साथ प्रेम सम्बन्ध में धोखा होने का योग बहुत प्रबल है और अगर आपकी कुंडली में ऐसा कुछ पहले से ही है तो ये होकर ही रहना है |

पेट में कोई ऐसी तकलीफ आपको हो सकती है जो बहुत ही परेशान तो करेगी साथ ही डॉक्टरों को एकदम से समझ भी नहीं आएगा की हो क्या रहा है और आपको अस्पताल में भर्ती  होने की आवश्यकता भी हो सकती है |

अगर राहू आपकी निजी कुंडली में ३-६-१०-११ भावों में है तो फिर भी स्थिति कुछ बेहतर रहेगी अन्यथा आपके साथ समय नहीं है ऐसा आपको मान कर चलना होगा | अगर राहू आपके १,२,४,५,७,९,१२ भावों में है तो आपको मानसिक तनाव , धन हानि , घर में कलह , संतान की तरफ से दुःख प्राप्ति , विवाहित जीवन में तनाव , दूरस्थ स्थानों में कष्ट , गुरु जनों से विवाद , धर्म की प्रति अनास्था अनासक्ति होने की स्थिति , अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति बन सकती है |

30 नवम्बर को राहू आपके सप्तम भाव में आ जाएगा और आपके विवाहित जेवण में कलह का प्रारंभ होगा | अगर आपकी निजी कुंडली में सप्तम भाव kp astrology के नियमों से अफ्फ्लिक्टेद है तो तलाक की स्थिति देने में राहू बहुत सक्षम होता है , राहू बहुत ही जल्दी विवाह भी कराता है और बहुत ही जल्दी तलाक भी करा देता है | जब राहू आपके सप्तम में जायेगा तब आपका सप्तम भाव का स्वामी अष्टम में गोचर कर रहा होगा | अतः विवाहित जीवन के प्रति आपको बहुत बहुत सावधान रहना होगा |

Get your annual report by Acharya Raman here.

आपको गुप्त रोग भी हो सकते हैं | आपको पेट की समस्या तो चलते ही रहने वाली है कभी कुछ कभी कुछ लगा ही रहने वाला है |

फिर शनि गुरु के नक्षत्र में जाएगा और अच्छी बात यह होने जा रही है कि कुछ ही समय में गुरु वृषभ में होगा जो आपका नवम भाव है | आपकी काफी सारी समस्या शांत होने जा रही है और एक चीज़ जो गोचर साफ़ साफ दिखा रहा है वह यह है की आपकी ज़िन्दगी में विवाह के अलावा भी कोई प्रवेश करने जा रहा है | नवम भाव से गोचर करता गुरु पंचम पर द्रष्टि डाल रहा होगा और वह स्वयं ही शनि का नक्षत्र स्वामी बन जाएगा अतः यह बहुत संभव है, अगर आपकी कुंडली में गुरु 1,5,9, भावों में से कहीं है तो यह फलित होने का प्रतिशत बहुत अधिक होने जा रहा है | धार्मिक यात्राएं आप करने जा रहे हैं | धर्म अध्यात्म में आपकी रूचि बढ़ने जा रही है | साथ ही कोई दूसरी नौकरी भी आपको देखनी पड़ेगी क्योंकि वर्तमान नौकरी जा सकती है | कोई गुरु भी आपको इस समय में मिल सकते हैं | हिंदुत्व के प्रति आपकी श्रद्धा बढ़ने जा रही है | आपका सेंस ऑफ़ humour बहुत बढ़िया होने जा रहा है | साथ ही आपका वजन भी बढ़ने वाला है अतः इसको आपको नियंत्रित रखना है|

Saturn transit Aquarius 2023 for Libra people:

धनिष्ठा नक्षत्र को शनि १५ मार्च को क्रॉस कर लेगा इसलिए सीधे राहू से ही शुरू करते हैं जिसका नक्षत्र है सतभिषा |

शनि आपकी कुंडली में चतुर्थ और पंचम भाव का स्वामी है और पंचम में ही गोचर कर रहा है | राहू ३० नवम्बर तक आपके सप्तम भाव में है फिर आपके छठे भाव में गोचर करने लगेगा |

एक चीज़ जो यहाँ ये गोचर दर्शा रहा है वो यह है कि आपका किसी विजातीय व्यक्ति से अथवा सामाजिक रूप से  किसी निम्न प्रकार के व्यक्ति से शारीरिक सम्बन्ध स्थापित होने जा रहा है अथवा कोई ऐसा प्रेम सम्बन्ध इस समय में हो सकता है जो गोपनीय रहे | सप्तम भाव से सम्बंधित रोग आपको जकड़ सकते हैं | आपको बहुत मानसिक दुविधा से निकलना पड़ेगा | आपका मन अशांत ही रहने वाला है | आपके अन्दर सेक्स करने की इच्छा बहुत ही बलवती होने जा रही है | आपके अंगों में शिथिलता भी आ सकती हैं | अतः आपको इस भाव को नियंत्रण में रखना है अन्यथा डॉक्टर ही एकमात्र रास्ता बचेगा |

३० नवम्बर को राहू आपके छठे भाव में आ जाएगा | धन के लिए बहुत ही अच्छा होने जा रहा है किन्तु आपको रोग भी होने संभावना बनी रहेगी और इस समय में आपको पेट से सम्बंधित रोग घेर सकते हैं | आपको चाहिए की स्वस्थ्य रहे और इसके लिए खान पान का ध्यान रखें साथ ही व्यायाम का सहारा अवश्य लें | धन की साथ साथ आपको कोई बेहतर नौकरी भी इस समय में मिल सकती है | आपका कोई शत्रु आपके सामने हार मान सकता है | आप किसी प्रतियोगिता में पास हो सकते हैं | हमेशा ध्यान रखना है कि जो आपकी निजी कुंडली में लिखा हुआ है वो नहीं बदल सकता गोचर आपका भाग्य नहीं बदल सकता है | आपको अपने प्रयास बनाये रखने हैं और आप देखेंगे कि स्थितियां जहां तक काम काज का सवाल है अच्छी ही होने जा रही है | आपके नौकरों से आपका विवाद होने की सम्भावना बन सकती है और आपका नौकर काम छोड़ कर जा सकता है |

फिर शनि आगे चल कर गुरु के नक्षत्र में आएगा जो की कुछ ही समय में आपके अष्टम भाव में गोचर करने वाला है | गुरु क्योंकि शुभ गृह है अतः अष्टम में होकर भी आपको बहुत हानि नहीं देने वाला है | किन्तु फिर भी अष्टम भाव में गुरु पेट को ले के बुरा संकेत होता है | अगर आप कोई अध्यात्मिक साधना आदि में रूचि लेते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही बढ़िया समय होने जा रहा है और आप एक अच्छे मन्त्र तंत्र के ज्ञाता बन सकते हैं अथवा कोई रिसर्च आप कर रहे हैं तो इसमें आपको सफलता भी मिल सकती है | आपको अचानक ही कोई बुरी खबर मिल सकती है आपके छोटे भाई बहनों की तरफ से जो कि कुछ भी हो सकती है लेकिन शोक सन्देश नहीं | आपका कोई रुका हुआ काम अचानक किसी अनजान व्यक्ति की सहायता से संपन्न हो सकता है | आपको किसी दैवीय शक्ति के दर्शन भी इस समय में हो सकते है अतः यदि ऐसा कुछ होता है तो आपको घबराना नहीं है बल्कि उनको प्रसाद और दान भेंट करना है | आपके ऊपर कोई सात्विक आत्मा की छाया भी आ सकती है | सब निर्भर करेगा कि आपकी निजी कुंडली में क्या क्या योग लेकर आपका जन्म हुआ है |

Saturn transit Aquarius 2023 for Scorpio people:

धनिष्ठा नक्षत्र को शनि १५ मार्च को क्रॉस कर लेगा इसलिए सीधे राहू से ही शुरू करते हैं जिसका नक्षत्र है सतभिषा |

शनि आपकी कुंडली में 3rd and 4th भाव का अधिपति है | शनि की राहू पर द्रष्टि भी है | शनि अभी आपके चतुर्थ भाव से गोचर कर रहा है | इस समय में आपका आपके परिवारजनों से विवाद हो सकता है , आप कोई बैंक लोन लेना चाह रहे हैं तो उसमें दिक्कत आ सकती है , आपको किसी प्रतियोगिता में पास होने में कोई विघ्न उत्पन्न हो सकता है | आपके कारोबार में फायदा बढेगा किन्तु यदि आप जमीन मकान आदि का व्यवसाय करते हैं तो आपकी कोई बड़ी डील कैंसिल हो सकती है | आपकी आपके मामा के साथ कोई कहा सुनी हो सकती है अथवा किसी बात पर असहमति हो सकती है | आपकी माता के स्वास्थय का ध्यान भी आपको इस समय में रखना चहिये | कोई जमीन अगर आप अपने निजी उपयोग के लिए लेने जा रहे हैं तो अच्छे से एकदम बारीकी से जांच आदि करवा कर ही आपको आगे बढ़ना चहिये | आपको किसी कार्यवश अचानक ही कहीं बाहर जाना पड़ सकता है और आपको हानि उठानी पड़ सकती है | आप अगर किसी सरकारी नौकरी में हैं तो आपका तबादला होने की सम्भावना भी बन सकती है अगर आपकी कुंडली में इसके योग चल रहे हैं अन्यथा नहीं | हमेशा ध्यान रखना चहिये कि जन्म कुंडली में जो लिखा हुआ रहता गोचर उसको नहीं बदल सकता है | गोचर सिर्फ कुंडली की प्रोमिसेस को डिलीवर करता है और कुछ नहीं |

Get child birth muhurta report by Acharya Raman here based on KP Astrology.

३० नवम्बर को राहू राशी बदलकर आपके पंचम भाव में आ जाएगा| आपको इस समय में अपने प्रेम प्रसंगों को लेकर बहुत सावधान रहना होगा अन्यथा आप अकेले होने वाले हैं | आपका साथी आपसे दूर जाने वाला है | आपकी पढाई में मन लगना बंद होने वाला है और मन में अजीब सी बेचैनी घर करने जा रही है | आपको लोगों पर बिना बात के शक करने की आदत सी होने लगेगी | आप नेगेटिव सोच से भर जाने वाले हैं | यह सब बेकार बातें हैं अतः इस समय में आपको चहिये की आप अपनी सोच को जितना हो सके पॉजिटिव रखिये | इस से आपका ही भला होगा | अगर इस समय में आप कोई मन्त्र सिद्धि आदि करने के प्रयास करते हैं तो आपको असफलता हाथ लगने वाली है | संतान की तरफ से भी आपको दुःख उठाना पड़ सकता है | अगर आप स्त्री हैं और गर्भवती हैं तो आपको मेडिकल जांच नियमित रूप से कराते रहना चहिये | आपको इस सम्बन्ध में कोई बुरी सूचना प्राप्त हो सकती है | आपके घर में चोरी होने की भी सम्भावना बन रही है | माता जी का कोई ज़रूरी सामान  भूलवश कहीं गुम सकता है | आपकी माताजी को इस समय में किसी को धन उधार आदि नहीं देना चहिये |

अप्रैल २०२३ में शनि गुरु के नक्षत्र में आएगा और मई में गुरु वृषभ राशि में आ जायेंगे | यह आपका सप्तम भाव है | इस समय में आपके पारिवारिक जीवन में स्थितियां बढ़िया हो जाएँगी | आपको धन की स्थिति भी अच्छी होगी अगर आप व्यापारी हैं लेकिन अगर आप नौकरी करते हैं तो आपको नौकरी बदलनी पड़ सकती है | आपको  चाहिए की आप अगर नौकरी पेशा व्यक्ति हैं तो इस समय में अपने को लो प्रोफाइल रख कर चलें | व्यापारी वर्ग में भी यह सम्भावना बनेगी कि आपका पार्टनर आपका साथ इस समय में छोड़ सकता है | आपको अपने कार्य व्यापार के कारण बहुत घूमना पड़ सकता है लेकिन यह आपके लिए लाभ दायक रहने वाला है | आपकी अपने छोटे भाई बहनों के साथ बहुत अच्छी पटरी बैठने वाली है | आपका सामजिक दायरा बढ़ने जा रहा है | आपका आपके शहर में अथवा आसपास किसी के साथ प्रेम प्रसंग भी जन्म ले सकता है जो कि स्थायी नहीं होगा | आपका मन शारीरिक सम्बन्ध बनाने में बहुत अधिक व्यस्त होने लगेगा |

अगर आप अपनी कुंडली से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो अपना पूर्ण जन्म विवरण जन्म दिन महीना साल समय और स्थान के साथ आपका प्रश्न एक ही बार में लिख कर विडियो के कमेंट सेक्शन में दीजिये | मेरे पास जब भी समय होगा मैं आपका उत्तर देने का प्रयास करूँगा किन्तु निशुल्क सेवा के लिए मुझे कॉल या सन्देश आदि न भेजें |

Saturn transit Aquarius 2023 for Sagittarius people:

शनि धनिष्ठा से निकलने ही वाला है १५ मार्च को जो बहुत दूर नहीं है अतः हम सतभिषा से ही शुरू करते हैं जो राहू का नक्षत्र है |

शनि आपके धन और पराक्रम भाव का स्वामी है और राहू अभी आपके पंचम भाव से गोचर कर रहा है | आपके यहाँ अगर संतानुत्पत्ति की सभावनाएं अगर चल रही हैं तो आपको नियमित रूप से मेडिकल जांच करवाते रहना चहिये | आपको अपना धन किसी को नहीं देना है | आपके पारिवारिक सम्बन्ध किसी बाहरी व्यक्ति के कारण खराब हो सकते हैं | आपको अपने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट संभाल कर रखने चाहिए क्योंकि या तो वो चोरी हो सकते हैं या आप ही बेध्यानी में कहीं पर रखकर भूल सकते हैं | आपको अपनी वाणी पर भी समग्र रूप से नियंत्रण रखने की बहुत आवश्यकता है अन्यथा आप कुछ ऐसा बोल सकते हैं जो कि लोगों को बहुत ही बुरा लग सकता है और आपको पता भी नहीं चलेगा कि आपने ऐसा कुछ कर दिया है | आपके पड़ोसी से आपका विवाद होने की बहुत अधिक सम्भावना बनी हुई है अतः आपको अपने रोज़मर्रा के व्यवहार को नियंत्रित करके चलना है |

Ask 5 questions from Acharya Raman here.

फिर ३० नवम्बर को राहू आपके चतुर्थ भाव में गोचर करने लगेगा | इस समय में आपको यह ध्यान रखना है की किसी भी अचल सम्पत्ति में हाथ डालने से बचना है, अगर आपका कारोबार ही जमीन आदि का है तो आपके साथ कोई बड़ा धोखा होने की प्रबल संभावना बनी हुई है और आपको बड़ी धन हानि हो सकती है | माता के स्वास्थय का आपको इस समय में बहुत ध्यान रखना है और साथ ही आपके पिता का भी | आपके घर में बेकार की बातों पर तनाव का माहौल बनता रहेगा और आपके मन की शांति पूर्ण रूप से भंग होती रहेगी | आपको किसी भी तरह इस समय को निकालना है | आपके वाहन में खराबी आती रहेगी| आपका वाहन किसी ऐसी जगह जाके खराब हो सकता है जहां दूर दूर तक आपको कोई सुधारने वाला मिलना मुश्किल हो जाएगा | आपका घर ऊपरी बाधा से ग्रसित होने की भी सम्भावना इस समय में बनी रहेगी | आपको कुछ भी अजीब सा अनुभव हो तो इस विषय से सम्बंधित लोगों से संपर्क कर निवारण करवाएं किन्तु अंध विश्वास में न पड़ें और न ही बहुत खर्चा इस विषय में  करें | अगर आप स्वयं ही मध्य रात्री में कुंज्जिका स्तोत्र का पाठ १०८ बार २१ दिन कर लेंगे तो भी आपका काम हो जाएगा |

अप्रैल 2024 में शनि गुरु के नक्षत्र में आएगा और मई में गुरु आपके छठे भाव से गोचर करने लगेगा | यह बहुत ही अच्छा समय होने जा रहा है नौकरी पेशा लोगों के लिए और व्यापारियों के लिए भी | व्यापारियों को बहुत ही धन लाभ की स्थिति बनती दिख रही है और नौकरी वालों के लिए बेहतर नौकरी भी आती दिख रही है लेकिन आपकी निजी कुंडली में इसके योग पहले से होने चाहिए तभी यह संभव होगा अन्यथा नहीं | आप किसी प्रतियोगिता परीक्षा में बहुत अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने वाले हैं | आपके विरोधी आपका कुछ भी नुक्सान करने में पूर्ण अक्षम सिद्ध होने वाले हैं | आपके  जीवन में नयी ऊर्जा का संचार होगा और आपकी बातें लोगों को बहुत प्रभावित करेंगी | लोग आपसे बहुत सारी बातों पर सलाह मशवरा भी करेंगे | आपकी आय बैंक बैलेंस बढ़ने जा रहा है तथा आपके सगे सम्बन्धियों में आप फेमस होने जा रहे हैं | आप इस समय में कार्य को लेकर बहुत सारी यात्रा भी करने वाले हैं जो कि अधिकतर आपके घर अथवा निवास के स्थल से बहुत दूर की नहीं होंगी | आपको बैंक से क़र्ज़ मिलने में बहुत सुविधा होगी तथा बैंक में आपकी साख भी बढ़ेगी | आप नए कर्मचारी अपने कारोबार के लिए रखेंगे और वो आपके लिए फायदेमंद सिद्ध होंगे | आप अपने कर्मचारियों को बोनस भी देंगे | यह सब २०२४ में होगा पहले नहीं |

Saturn transit Aquarius 2023 for Capricorn people:

शनि धनिष्ठा से निकलने ही वाला है १५ मार्च को जो बहुत दूर नहीं है अतः हम सतभिषा से ही शुरू करते हैं जो राहू का नक्षत्र है |

शनि आपके धन भाव से गोचर कर रहा है और राहू चतुर्थ भाव से , राहू पर शनि की द्रष्टि भी है अतः शनि का अधिकतर फल राहू ही देने जा रहा है और साथ ही राहू अपने भाव का फल भी देगा | इस समय में आपको यह ध्यान रखना है की किसी भी अचल सम्पत्ति में हाथ डालने से बचना है, अगर आपका कारोबार ही जमीन आदि का है तो आपके साथ कोई बड़ा धोखा होने की प्रबल संभावना बनी हुई है और आपको बड़ी धन हानि हो सकती है | माता के स्वास्थय का आपको इस समय में बहुत ध्यान रखना है और साथ ही आपके पिता का भी | आपके घर में बेकार की बातों पर तनाव का माहौल बनता रहेगा और आपके मन की शांति पूर्ण रूप से भंग होती रहेगी | आपको किसी भी तरह इस समय को निकालना है | आपके वाहन में खराबी आती रहेगी| आपका वाहन किसी ऐसी जगह जाके खराब हो सकता है जहां दूर दूर तक आपको कोई सुधारने वाला मिलना मुश्किल हो जाएगा | आपका घर ऊपरी बाधा से ग्रसित होने की भी सम्भावना इस समय में बनी रहेगी | आपको कुछ भी अजीब सा अनुभव हो तो इस विषय से सम्बंधित लोगों से संपर्क कर निवारण करवाएं किन्तु अंध विश्वास में न पड़ें और न ही बहुत खर्चा इस विषय में  करें | अगर आप स्वयं ही मध्य रात्री में कुंज्जिका स्तोत्र का पाठ १०८ बार २१ दिन कर लेंगे तो भी आपका काम हो जाएगा |

Click here to know about all the planetary transits as per Hindu astrology.

३० नवम्बर को राहू आपके पराक्रम भाव में गोचर करने लगेगा | राहू के लिए यह भाव बहुत अच्छा माना जाता है अतः इस समय से आपको अच्छे फल मिलना शुरू होंगे | अगर आप मीडिया से हैं चाहे वह प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हो अथवा सोशल मीडिया हो आप कुछ ऐसी रिपोर्ट प्रस्तुत करने जा रहे हैं जो काफी समय तक याद राखी जायेगी | आपकी वाक्पटुता के लोग कायल होंगे और आपको सम्मान आदि भी प्राप्त होने की समभाव है | अगर आप नौकरी पेशा हैं तो आपके काम को सराहना मिलेगी और अगर आप व्यापारी हैं तो अपने व्यापार का प्रसार करने में आप बहुत सक्षम होंगे | आपकी उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे | आपको धन का लाभ होगा | आपके साथ अचानक घटनाएं होंगी और यह चाहे आप व्यापारी हों अथवा नौकरी पेशा दोनों पर ही लागू होगा | आपका आपके आसपास के लोगों से विवाद होने की संभावना भी बनी रहेगी अतः आपका व्यवहार ही इस विषय में आपको सहायता कर सकता है अन्य कोई उपाय नहीं | आपका कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण इस समय में चोरी हो सकता है | आपको चहिये कि इस समय में अपने जोश पर नियंत्रण रखें और भावनाओं में इतना न बह जायें कि आपसे कुछ ऐसा हो जाए जिसके लिए आपको बहुत लम्बे समय तक दुःख झेलना पड़े |

फिर अप्रैल २०२४  में शनि गुरु के नक्षत्र में आ जाएगा और गुरु मई में वृषभ राशि में जो कि आपका पंचम भाव है उसमें गोचर करने लगेंगे  | धन और पंचम भाव की युति आपको शिक्षा के लिए बहुत मददगार सिद्ध होगी | आपके धन की स्थिति बहुत बढ़िया होती जायेगी | आपका सम्बन्ध सम्मानित और प्रतिष्ठित लोगों से होना शुरू होगा | आप किसी बहुत ही नामचीन व्यक्ति के सलाहकार भी बन सकते हैं | आपके द्वारा कही जाने वाली काफी बातें सत्य सिद्ध हो सकती हैं | आप  अगर ज्योतिषी हैं  तो आपका फलादेश बहुत सही सिद्ध होने जा रहा है |

अगर आपकी कुंडली में पंचम भाव का उप नक्षत्र स्वामी लाभ भाव से जुड़ा है तो शेयर मार्किट से भी आपको काफी लाभ होने जा रहा है | खेलों में लीगल सट्टा लगाने पर भी आप को लाभ होगा | किन्तु इसके लिए आपकी निजी कुंडली में एकदम स्पष्ट संकेत होना चाहिए |

कोई सात्त्विक मन्त्र आप सिद्ध करना चाहते हैं तो यह एक उत्तम समय होने जा रहा है आपके लिए | घर में संतान प्राप्ति की भी प्रबल सम्भावना बनी हुई रहेगी | इस समय आप एकदम शांत महसूस करेंगे और आपका वजन भी बढेगा | कुछ महिलाओं को प्रसव के समय अत्यंत पीढ़ा होने की सम्भावना बनी हुई है अतः प्रसव काल में अत्यंत सावधान रहे |

आपका घूमना फिरना भी बहुत अधिक होने जा रहा है और विदेश के योग भी प्रबल बने हुए हैं | आप कार्य से अधिक शिक्षा अथवा आनंद के लिए विदेश जा सकते हैं | आपका मित्र मंडल का विस्तार होने जा रहा है | आप अपने मित्रों में लोकप्रिय होने वाले हैं |

Saturn transit Aquarius 2023 for Aquarius people:

कुम्भ राशी के लोगों पर : १५ मार्च तक शनि ने मंगल के नक्षत्र में रहना है और मंगल आपका दशम और तृतीय भाव का स्वामी है | जो लोग मीडिया से जुड़े हैं , किसी भी प्रकार की डिजिटल एक्टिविटी से जुड़े हुए हैं उनके लिए यह बहुत लाभकारी रहने वाला है निर्भर करेगा की आपकी निजी कुंडली में शनि की स्थिति क्या है और साथ ही साथ मंगल की स्थिति क्या है , अगर दोनों ही अच्छी जगह विद्यमान हैं तो आपको बहुत लाभ होने जा रहा है | अगर आप किसी प्रकार के शासकीय उद्यम में भी हैं तो भी आपके लिए यह गोचर बहुत लाभकारी होने वाला है | जो भी कार्य आप करेंगे उसमें आपके प्रयासों से आपको सफलता मिलने जा रही है और आपको काफी नाम भी मिलने जा रहा है | किन्तु यदि येही शनि और मंगल कुंडली में खराब घरों में विद्यमान हैं तो आपके लिए बहुत समस्या भी खड़ी कर सकते हैं |   यदि मंगल ८-१२ घरों में आपकी कुंडली के विराजमान है तो आपको बहुत सावधानी रखनी चहिये तथा अपने स्वास्थ्य धन और रोज़मर्रा के व्यवहार का बहुत ध्यान रखना चहिये |

शनि के राहू के नक्षत्र में आने के बाद इसका आपके दशम भाव से सम्बन्ध भी समाप्त हो जाएगा तथा राहू की कुंडली में स्थिति पर निर्भर करेगा की आपके साथ क्या होने जा रहा है , ध्यान रखिये की राहू सिर्फ ३-६-१०-११ भावों में ही अच्छा माना जाता है, अन्य भावों में नहीं अतः यदि आपकी कुंडली में राहू इन भावों से हटकर विराजमान है तो आपको काफी समस्या होने जा रही है क्योंकि बाकी किसी भाव में राहू की स्थिति अच्छी नहीं होती है ऐसा हिन्दू ज्योतिष का मानना है | सबसे सावधान उन लोगों को रहना चहिये जिनकी कुंडली में राहू १,२,५,८,१२ भावों में स्थित है | ऐसे लोगों के साथ मान सम्मान , परिवार , स्वास्थय , प्रेम सम्बन्ध , दुर्घटना अथवा जेल यात्रा के योग भी निर्मित हो सकते हैं किन्तु कुंडली का विस्तृत अवलोकन आवश्यक होगा | मात्र गोचर से ही यह तथ्यात्मक रूपर से स्थापित नहीं करा जा सकता है | जिनकी कुंडली में राहू ३-६-१०-११ भावों में है उनके लिए शनि बहुत ही लाभकारी होने जा रहा है और आपके सभी कार्य बहुत अच्छे होने जा रहे हैं | आपको सफलता मिलने में कोई संदेह नहीं है | ३० नवम्बर को राहू मीन राशी में अर्थात आपके धन भाव में आ जाएगा और आपको इस समय अचानक धन प्राप्ति और धन हानि दोनों ही होने के योग साथ साथ चलेंगे साथ ही आपको अपनी वाणी पर भी संतुलन रखना होगा जिस से कि आप किसी के साथ कोई अभद्र बात अथवा व्यवहार न कर बैठें क्योंकि इस समय में आपकी वाणी में कटुता बढ़ जायेगी | आप लोगों के साथ बहुत ही अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर सकते हैं जो कि आपके लिए सही नहीं होगा | आपको खान पान में भी सावधानी रखनी होगी क्योंकि हो सकता है कि किसी प्रकार के भोजन आदि से आपका स्वास्थ्य एकदम से ख़राब हो जाए |  

शनि का जब गुरु का नक्षत्र में गोचर होगा तो आपका सबसे बढ़िया समय शुरू होने जा रहा है क्योंकि गुरु आपकी कुंडली के दो सबसे महत्त्वपूर्ण स्थानों का स्वामी होता है | जो कि धन भाव और लाभ भाव हैं | शनि के गुरु के नक्षत्र में आते ही आप पायेंगे की आपकी लगभग हर चीज़ पूर्ण हो रही है और धन की आवक बढ़ने लगी है | आपको धन प्राप्ति के योग बनने लगेंगे और बैंक बैलेंस बढ़ने लगेगा | लेकिन उसके लिए आवश्यक है कि गुरु का बुरे भावों से कोई सम्बन्ध नहीं हो अन्यथा अच्छा तो होगा किन्तु साथ ही साथ उस से जुडी कोई न कोई बुराई भी आपके साथ होगी यह निश्चित रूप से कहा जा सकता है | आपका सम्बन्ध शीर्ष में बैठे लोगों से होने के भी बहुत संयोग बनेंगे और आपका यश भी होने जा रहा है |   आपका मित्र सर्किल भी बढ़ने वाला है इस समय में और निर्भर करेगा कि गुरु कुंडली में कहाँ स्थित है | गुरु अगर ८-१२ के अतिरिक्त कहीं भी आपकी निजी कुंडली में विद्यमान है तो यह गोचर आपके लिए अत्यंत शुभ होने जा रहा है |

Saturn transit Aquarius 2023 for Pisces people:

मीन वालों के लिए शनि लाभ और द्वादश भाव का स्वामी है अर्थात देने वाला और लेने वाला दोनों ही हैं , मंगल आपकी कुंडली में धन भाव और भाग्य भाव का स्वामी है साथ ही गुरु स्वयं प्रथम और दशम भाव का स्वामी है है , जहां तक राहू की बात है निर्भर करेगा कि राहू आपकी निजी कुंडली में कहाँ स्थित है , अभी राहू का गोचर ३० नवम्बर तक आपके धन भाव में ही है और फिर यह आपके लग्न भाव में आ जायेगा |

जब तक शनि मंगल के नक्षत्र में है आपके लिए शुभ फल देने वाला ही बना रहेगा आपको भाग्य का सहयोग मिलेगा धन में वृद्धि होगी आपकी ऊर्जा बनी रहने वाली है किन्तु इसके लिए आवश्यक है की मंगल आपकी निजी कुंडली में किसी दुष्ट स्थान पर न विराजमान हों | आपको यात्राएं करने को मिलेंगी तथा आप सामाजिक कार्यों में धन का व्यय भी करेंगे | आपके शत्रु आपसे परस्त होंगे और हर तरह की शुभता आपके जीवन में बनी रहेगी |

अगर आपकी कुंडली में राहू ३-६-१०-११ भावों में स्थित है तो यह गोचर जब  राहू के नक्षत्र में आ जाएगा आपको धन लाभ तो देगा ही आपके कार्यों में शीघ्रता से सफलता भी प्रदान करेगा | आपको कि इस समय में संयम बनाएं रखें और कोई भी कार्य में शीघ्रता ना दिखायें क्योंकि राहू का कार्य भटकना तथा मानसिक परेशानी देना है वो चाहे किसी भी भाव में हो इतना अनिष्ट तो उसने करना ही है | आपको विचार बहुत बड़ा-बड़ा कार्य करने के आयेंगे किन्तु आपको चहिये कि धैर्य के साथ अपने कार्यों को करते चलें -, यह आपको ध्यान रखना है कि आपको सफलता तो मिलनी ही है इसलिए किसी भी प्रकार की शीघ्रता का प्रदर्शन मत करिए इस से आपका काम बिगड़ सकता है | अगर आप अपने विचारों के प्रवाह पर नियंत्रण प्राप्त कर लेंगे तो आपके लिए कोई भी कार्य मुश्किल नहीं रह जाएगा और सब कुछ सरलता पूर्वक होता जाएगा | शनि के वक्री होने पर अधिक धैर्य के साथ जीवन व्यतीत करियेगा क्योंकि इस समय आपके कार्यों में विघ्न आने की संभावना बनी रहने वाली है | अगर आपकी निजी कुंडली में राहू अष्टम अथवा द्वादश भाव  में स्थित हुआ तो आपके लिए बहुत परेशानी हो सकती है | धन का व्यय हो सकता है और आपके निर्णय बहुत गलत हो सकते हैं | अचानक धनहानि के योग बन सकते हैं , आपके स्वास्थ्य में कभी भी आप गिरावट देख सकते हैं तथा अस्पताल में भर्ती होने की नौबत आ सकती है | शत्रु आपका अहित करने में पीछे नहीं हटने वाले हैं और यह गोचर आपके लिए बहुत घाटे का सौदा साबित हो सकता है | लेकिन आपको बिना गहराए अपने कार्यों को करते जाना है और ईश्वर  की सच्ची भक्ति करनी है | कुछ भी अहित होने की आशंका निर्मूल भी साबित हो सकती है |

३० नवम्बर के बाद आपको ध्यान रखना है की राहू ही बदल जाएगा | अतः इस समय से आपके लिए समस्या शुरू होगी चाहे निजी कुंडली में राहू अच्छे भाव में ही क्यों न हो और अगर खराब भाव में है तो और अधिक परेशानी होगी |

इसके बाद शनि गुरु के ही नक्षत्र में आ जाएगा और आपका दशम भाव लग्न भाव के साथ-साथ एक्टिव होगे किन्तु द्वादश भाव भी साथ-साथ अपना कार्य करेगा | आप प्रयास तो करेंगे साथ ही आपको कार्यों में आपको प्रसिद्धि भी मिलेगी किन्तु आपको प्रयास अधिक करने होंगे | आप जितना अधिक प्रयास करेंगे आपके लिए उतना ही अच्छा रहने वाला है | विदेश यात्रा भी इस समय में आप कर सकते हैं और यह यात्रा काम हेतु अथवा घूमने हेतु हो सकती है | आपके मित्रों के साथ आपका काफी समय व्यतीत होने लगेगा और आप जीवन का भरपूर आनंद भी लेने लगेंगे |

Best books on astrology buy here:

  1. ज्योतिष रत्नाकर: https://amzn.to/42rAmc4
  2. जातक निर्णय बी वी रमन: https://amzn.to/3yNY5Wf
  3. 3. हिन्दू ज्योतिष का सरल अध्ययन: https://amzn.to/3JvKebP
  4. 4. 300 महत्त्वपूर्ण योग बी वी रमन: https://amzn.to/3FBP6v2
  5. जातक सत्याचार्य: https://amzn.to/40hmJds
  6. 6. kp 6 readers: https://amzn.to/3LxoVcN
  7. 7. Krishnamoorthy Jyotish Rahasya 3 parts- https://amzn.to/3rxKDFA
  8. बुक्स बी वी रमन जी की : https://amzn.to/3yRvNu4
  9. 9. times tested techniques of mundane astrology: https://amzn.to/3TsRwlf
  10. books by pvr rayudu: https://amzn.to/3FAXMSv
  11. books of jagannath bhasin: https://amzn.to/40hIcD2
  12. medical astrology by N.E.Muthuswamy: https://amzn.to/42rUY3C
  13. भावार्थ रत्नाकर: https://amzn.to/42rUY3C
  14. 14. सर्वार्थ चिंतामणि : English: https://amzn.to/3JPJAHK

 हिंदी : https://amzn.to/3LBCiZj

Numerology books अंक ज्योतिष की पुस्तकें लीजिये पढ़िए समय का सदुपयोग कीजिये https://amzn.to/3rumGiQ

 https://amzn.to/45bveJ4

 https://amzn.to/3PQZAvX

https://amzn.to/3LAimoZ

Cheiro’s Numbers: A Complete Guide to the Practice of World-Famous Cheiro’s System of Numerology https://amzn.to/3Ijshhj

Practical Numerology Book by J C Chaudhry, Learn Numerology, Future Predictions with Numerology https://amzn.to/3YE4WMY

Miracles of Numerology Paperback https://www.amazon.in/Miracles-Numerology-Dr-M-Katakkar/dp/8172241003/ref=sr_1_7?crid=1Z4U3D2MP7D7O&keywords=numerology+books&qid=1676295072&sprefix=numerology%2Caps%2C221&sr=8-7

 Birthday Numerology In English By Manik Chand Jain https://amzn.to/3Xq0wbh GVS

Method(TM) Numerology: A Series of 12 Books to Simplify the Study of Numerology (The Numerology Secrets Revealed Book 10) https://amzn.to/3xjcEAc

 The Numerology Guidebook: Uncover Your Destiny and the Blueprint of Your Life https://amzn.to/3RY5Txu