How to choose the right mobile number by using Numerology:
2024 annual horoscope read here.
अंक ज्योतिष से मोबाइल नंबर कैसे सही करते हैं –
आप जानते ही हैं कि अंक हमारा हमेशा पीछा करते हैं | अगर आप थोड़ा सा भी ध्यान देना शुरू करेंगे तो पायेंगे कि आपके जीवन में कुछ विशेष घटनाएं एक विशेष तारीख को ही हुई रहती हैं | जैसे हम ३ तारीख ले लें तो ३,१२,२१,३० इन तारीखों में ही आप देखेंगे कि आपके साथ कुछ ऐसा हुआ होता है जो आप ध्यान नहीं देते लेकिन अब जब आप ये विडियो देख सुन रहे हैं तो आपको ध्यान आएगा अरे हाँ ऐसा तो हुआ था – तारीख अलग हो सकती है – लेकिन कुछ घटनाएं किसी ख़ास तारीख को सबके जीवन में ही हुई होती हैं | बात सिर्फ ध्यान देने की है | आपने बहुत बार समय भी देखा होगा तो पाया होगा ११:११ बज रहा है या १२:१२ या १३:१३ बज रहा है | कभी आपका कोई किसी से कोई काम है और आप जा रहे हैं और समय देखते हैं तो पाते हैं १२:२९ १३:३८ ११:२६ बज रहा होता है और उस दिन आपका काम नहीं होता , या तो काम आगे टल जाता है या इनकार ही हो जाता है | हमको लगता है कि ये ऐसे ही है लेकिन ऐसी ही कुछ भी नहीं होता | हर बात पूर्व निर्धारित है |
Talk to Acharya Raman
जैसे एक कक्षा में बहुत सारे बच्चे पढ़ते हैं – वो सभी एक दूसरे के दोस्त नहीं होते बल्कि हर कक्षा में आप देखेंगे कि छात्रों के ग्रुप बने रहते हैं – किसी की किसी नहीं बनती किसी कि किसी से दांत काटी दोस्ती रहती है | ऐसे ही अंकों के साथ भी होता है तो जानते हैं कि कौन से अंकों कि किस से बनती है और किस से नहीं | अंकों के शासक गृह भी होते हैं | वो भी हम देख लेते हैं |
अंक गृह मित्र शत्रु
1 सूर्य 1,3,4,5,7,9 2,6,8
2 चन्द्रमा 2,4,6,9 1,3,5,7,8
3 ब्रहस्पति 1,3,5,6,7,8,9 2,4
4 राहू 1,2,4,5,7,8,9 3,6
5 बुध 1,3,4,5,7,8 2,6,9
6 शुक्र 2,3,6,9 1,4,5,7,8
7 केतु 1,3,4,5,7,8,9 2,6
8 शनि 3,4,5,7,8 1,2,6,9
9 मंगल 1,2,3,4,6,7,9 5,8
अब हम हमारे विषय पर आते हैं :
Change of Rahu -Ketu 2023-2025
जब से मोबाइल फ़ोन लोगों ने इस्तेमाल करना शुरू करा है तभी से उनको अपने नंबर ठीक कराने की सुध नहीं आई थी लेकिन बाद में जब अंक ज्योतिष का बहुत इस्तेमाल होने लगा तो लोगों ने अपने मोबाइल नंबर में भी इसको इस्तेमाल करना शुरू कर दिया | एक प्रकार का फैशन बना दिया | मैंने इस पर शोध भी करा कि इस से सही में कोई फर्क पड़ता भी हाँ या नहीं तो मैंने पाया कि बहुत अधिक प्रभाव नहीं होता लेकिन कुछ न कुछ तो होता है इस से इनकार नहीं कर सकते |
विडियो में देखिये
पूरा अंक ज्योतिष ही जीवन में बहुत प्रभावी नहीं होता है लेकिन कुछ न कुछ होता है ये मेरा निजी अनुभव है पिछले 20-25 सालों का | वो जो “कुछ” है वो इस विडियो का विषय नहीं है | अंक हमारे पीछे भागते हैं वो हमको चुनते हैं ये अटल सत्य है |
4th house lord in other houses
फिर मोबाइल नंबर सही कैसे करें ?
सबसे बड़ी समस्या ये आती है कि किसी भी कंपनी के नंबर में शुरू के पांच नंबर उसकी सीरीज होते हैं जिनको नहीं बदला जा सकता लेकिन जो बाद के पांच नंबर हैं उनमें ही हम कुछ कम ज्यादा कर सकते हैं | करना किस मान दण्ड से है ? आपकी जो निजी जन्म तारीख और पूर्ण जन्म तारीख का जोड़ है उसको देखिये | फिर जो टेबल मैंने बताया है उसको देखिये |
9th house lord in other houses
आपको कोशिश यह करनी है कि पहली सीरीज जिसको नहीं बदला जा सकता वो और बाद के पांच नंबर दोनों ही आपके अनुसार हों | अब ध्यान दीजिये
- सबसे पहले आप अपनी जन्म तारीख और पूरी जन्म तारीख का टोटल कीजिये
- फिर अपने पहले नाम और दूसरे नाम का टोटल कीजिये और ये ध्यान रखिये कि जो जन्म तारीख का टोटल है वो अधिक महत्त्वपूर्ण होता है |
- फिर पहले पांच नंबर वाली सीरीज का टोटल कीजिये
- फिर बाद के पांच नंबर का टोटल कीजिये और दोनों का जोड़ भी लीजिये
- अब आप ऊपर दी हुई अंक तालिका देखिये – सबसे अच्छा अंक वह होगा जो 4 7, और 8 न हो और आपकी जन्म तारीख और पूरी जन्म तारीख के जोड़ से मित्रता रखता हो |
- एक बात आपको यह ध्यान रखनी है कि बुध गुरु शुक्र शुभ गृह होते हैं और उनके अंक हैं 5,3,6 . आप इनमें से किसी भी अंक के जोड़ वाला मोबाइल नंबर रख सकते हैं आपको किसी प्रकार से हानि नहीं होने जा रही है |
- अब अगर शुरू के पांच अंक का जोड़ मित्र नहीं है लेकिन बाद के पांच अंक हैं तो उसको आप ले सकते हैं |
- अगर ये दोनों आपकी जन्म तारीख के जोड़ के मित्र नहीं हैं किन्तु नामांक के मित्र हैं तो भी आप ले सकते हैं |
- लेकिन जो अंक ना आपके जन्म तारीख के जोड़ का मित्र है और न ही आपके नामांक के उसको नहीं लेना ही ठीक रहता है | मूलांक और नामांक का विडियो मेरी अंक ज्योतिष की प्ले लिस्ट में है आप देख कर सीख सकते हैं की कैसे निकाला जाता है |
आइये अब एक उदाहरण देखते हैं :
एक प्रश्न पूछें
माना कि जातक की जन्म तारीख 15-12-1970 है और उनका नाम लीना जैन है |
यहाँ 15 = 6 तथा 15-12-1970 =1997 = 35 = 8 है
Leena Jain का जोड़
19 8
= 27 है
लीना जब मोबाइल नंबर लेने जाती हैं तो उनके पास जो सीरीज आती है वह है
98270-12345 = जिसका जोड़ आता है 41=5 लेकिन ये पूरे नंबर का जोड़ है जिसमें कि पहले पांच नंबर का जोड़ है 26 और दूसरे पांच अंकों का जोड़ है 15 अर्थात 8+6 = 14=5
Get your gemstone report
हमने ऊपर देखा है कि 3,5,6 अंक लेने में कोई खराबी नहीं है और 5 अंक की 8 से कोई शत्रुता भी नहीं है अतः लीना ये नंबर सकती हैं लेकिन अगर यहीं इसकी जगह 4 आ रहा होता और लीना मुझ से पूछती तो मैं मना कर देता कि आप 4 की जगह कोई और अंक तालिका के अनुसार लीजिये |
Get your Birth Time Rectification Report
Best books on astrology recommended by me. Buy here:
- ज्योतिष रत्नाकर: https://amzn.to/42rAmc4
- जातक निर्णय बी वी रमन: https://amzn.to/3yNY5Wf
- 3. हिन्दू ज्योतिष का सरल अध्ययन: https://amzn.to/3JvKebP
- 4. 300 महत्त्वपूर्ण योग बी वी रमन: https://amzn.to/3FBP6v2
- जातक सत्याचार्य: https://amzn.to/40hmJds
- 6. kp 6 readers: https://amzn.to/3LxoVcN
- 7. Krishnamoorthy Jyotish Rahasya 3 parts- https://amzn.to/3rxKDFA
#jyotish #jyotishastrology #jyotishshastra #predictions #acharyaraman #horoscope #horoscopereading #astrologyposts
Share this:
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on X (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on Pinterest (Opens in new window)