आम आदमी पार्टी के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को ५ दिन की हिरासत में CBI के पास रखने का न्यायलय ने स्वीकृति दी है | प्रश्न यह है कि मनीष सिसोदिया को जमानत कब मिलेगी क्योंकि उनके ऊपर जो धाराएं हैं उसमें ७ वर्ष तक की सजा का प्रावधान है | आम आदमी पार्टी के एक और मंत्री अभी जेल में ही हैं | कुछ दिन पहले उनके विडियो सार्वजानिक हुए थे |
समाचार चैनल aaj tak के वेब पोर्टल के मुताबिक “सीबीआई ने सिसोदिया की पेशी के दौरान कोर्ट से कस्टडी की मांग की. इस पर जज ने पूछा कि कस्टडी क्यों चाहिए. जवाब में सीबीआई ने दलील दी है कि उन्हें आगे की जांच के लिए कस्टडी की जरूरत है. वहीं सिसोदिया के वकील ने इसका विरोध करते हुए कहा कि कस्टडी देना गलत होगा.”
आचार्य रमन से बात कीजिये
मैंने एक पुस्तक के सीधे हाथ के पन्ने का नंबर लिया जो २२१ है और उसकी कुंडली संलग्न है:
चंद्रमा षष्ट भाव का स्वामी होकर तृतीय में है | प्रश्न सही है क्योंकि मामला कानूनी है | ६-१०-११ भाव दर्शाते हैं की जातक को बेल मिलेगी | कुंडली में अभी चंद्रमा की महादशा में शनि का अंतर १७-१२-२०२३ तक शुरू है | शनि मंगल के नक्षत्र और सूर्य के उप नक्षत्र में स्थित है | सूर्य शनि दोनों द्वादश भाव में हैं और मंगल तृतीय भाव में स्थिति है | शनि १२-१ भाव का स्वामी है, मंगल ९-१० भाव का तथा सूर्य सप्तम भाव का स्वामी है |
शनि द्वादश भाव का बहुत मजबूत कार्येष गृह है | महादशा स्वामी चंद्रमा अपने ही नक्षत्र में और शनि के उप नक्षत्र में है | जमानत के लिए लाभ भाव का सम्बन्ध होना अत्यंत आवश्यक है जो कि शनि के अंतर में नहीं आ रहा है | महादशा स्वामी चंद्रमा शनि के उप नक्षत्र में है |
2023 राशिफल पढ़िए सम्पूर्ण
चंद्रमा की दशा शनि का अन्तर तथा मंगल का प्रत्यंतर ३१ मई से ४ जुलाई तक रहने वाला है | येही एक समय ऐसा लगता जब मनीष सिसोदिया को जमानत मिल जाए तो मिल जाए अन्यथा इसके बाद कोई प्रत्यंतर ऐसा नहीं है जो कि बहुत सबल हो गुरु के प्रत्यंतर तक.
अगर उनको इस समय के मध्य में बेल मिल जाती है तो ठीक है अन्यथा वो एक लम्बे समय के लिए अपने मित्र के पास तिहाड़ जेल में प्रस्थान कर सकते हैं ऐसी सम्भावना कुंडली के आधार पर लग रही है | आगे देखते हैं कि क्या होता है |
सभी ग्रहों का गोचर जानिये फ्री में
Share this:
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on X (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on Pinterest (Opens in new window)