क्या भारतीय जनता पार्टी के 2023 के विधान सभा चुनाव जीतने पर शिवराज सिंह जी को पुनः मुख्यमंत्री बनाया जायेगा ?
शीर्षक से पाठक गण कुछ अचंभित हो सकते हैं किन्तु जो मध्यप्रदेश राज्य के पत्रकारिता का गलियारे हैं उनमें यह हवा बहुत चल रही है कि संभव है की अगर इस बार 2023 के विधान सभा के चुनाव पुनः भारतीय जनता पार्टी जीतने में सफल होती है तो शिवराज सिंह जी को केंद्र में भेज दिया जाएगा तथा किसी अन्य को मध्य प्रदेश की बागडोर दी जाएगी |
ऐसे एक जिज्ञासु पत्रकार मित्र ने मुझे के पी पद्धति के प्रश्न ज्योतिष से उत्तर देने के लिए कहा और उन्होंने अंक दिया 27. नीचे कुंडली दी गयी है किन्तु पाठक गण कृपया ध्यान रखें कि इस प्रश्न में एक क्लॉज़ है की अगर भारतीय जनता पार्टी जीत जाती है | आइये देखते हैं कि कुंडली क्या दर्शाती है :
दशम भाव का उप नक्षत्र स्वामी केतु है, केतु कुंडली में षष्ठ भाव में स्थित है और मंगल के नक्षत्र में है | केतु का उप नक्षत्र स्वामी बुध है जो स्वयं पंचम भाव में है , मंगल स्वयं भी षष्ठ भाव में है | पाठकगण ध्यान रखें कि किसी भी प्रतिस्पर्धा में विजयी होने के लिए षष्ठ भाव ही सबसे महत्त्वपूर्ण होता है |
शुक्र का 12 राशियों में फल पढ़िए
प्रश्न की वैधता: कुंडली में चंद्रमा अभी शनि के नक्षत्र में है और शनि दशम भाव में ही स्थित है जो कि कर्म भाव है अतः प्रश्न एकदम सही है | कुंडली में शनि दशम और लाभ भाव का स्वामी है और चंद्रमा चतुर्थ भाव का अतः किसी प्रकार का कोई संदेह नहीं है |
शनि इस समय वक्री है और उसी की दशा चल रही है जो कि १४-०३-२०२८ तक रहेगी | शनि राहू के नक्षत्र और राहू के ही उप नक्षत्र में स्थित है | शनि का उप -उप नक्षत्र स्वामी गुरु है जो कि द्वादश भाव में है साथ ही राहू भी द्वादश भाव में स्थित है |
कौन सा रत्न आपको धारण करना चाहिए जानिए इस रिपोर्ट से
अगर लग्न की सबलता भी देखी जाए तो लग्न केतु के ही नक्षत्र में है और केतु मंगल के नक्षत्र में और बुध के उप नक्षत्र में है | बुध पंचम भाव में स्थित है | इस प्रश्न कुंडली में मंगल के पास सिर्फ सप्तम भाव का आधिपत्य है जो कि विरोधियों का भाव माना जाता है | मंगल स्वयं के भाव से ही द्वादश होकर स्थित है |
दशा ही सबसे महत्तवपूर्ण होती है क्योंकि उसी के अनुसार जीवन में घटनाएं होती जाती हैं | कुंडली में शनि में राहू की दशा है जो कि केतु के नक्षत्र और शुक्र के उप नक्षत्र में है |
आपका आने वाला वर्ष कैसा होगा जानिये इस रिपोर्ट से
रूलिंग ग्रहों की सहायता भी ले लेनी चहिये और इस समय मेरे रेखांश और अक्षांश में रूलिंग गृह हैं – चंद्रमा शुक्र शनि चन्द्र शुक्र .
०२-०९-२०२५ से गुरु का अन्तर शुरू होगा जो कि कुंडली में ८-९-१२ भावों का स्वामी है और शुक्र के नक्षत्र और राहू के उप नक्षत्र में है |
यह बात स्पष्ट रूप से कही जा सकती है कि संभवतः चुनाव शिवराज सिंह चौहान जी के नाम पर लड़ा ही नहीं जाए और अगर लड़ा जाता है तो पार्टी की विजय होती लग रही है किन्तु शिवराज सिंह चौहान जी को कहीं दूर जाना होगा और अधिकतम डेढ़ वर्ष में यह होते भी हम देख सकते हैं, संभव यह भी है कि चुनाव के तुरंत बाद ही यह कर दिया जाए अथवा शिवराज सिंह चौहान जी को चुनाव के पूर्व ही कहीं और की कमान सौंप कर किसी और को मुख्य मंत्री का चेहरा बना दिया जाए | किन्तु किसी भी स्थिति में शिवराज सिंह चौहान जी का कार्य काल अब अधिक दिन का मुख्य मंत्री रहने का इस कुंडली के अनुसार प्रतीत नहीं होता | उनको जाना ही होगा और यह बहुत संभव दिख रहा है कि शिवराज जी किसी अत्यंत गंभीर स्वास्थ्य समस्या से भी जूझ सकते हैं या किसी गहरे षड़यंत्र से |
अपनी शनि महादशा का फल जानिए इस रिपोर्ट से
#shivrajsinghchauhan #shivrajsingh #cmmadhyapradesh #cmmp #kpastrology #kphorary #acharyaraman
Share this:
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on X (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on Pinterest (Opens in new window)